Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीतीश सरकार ने युवाओं के बेरोजगारी भत्ता के लिए 16 करोड़ किए आवंटित, 92 हजार युवाओं को मिलेगा लाभ।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार में बेरोजगार युवाओं को भत्ता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य की नीतीश सरकार ने 92 हजार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16.12 करोड़ रूपए जारी किए हैं। योजना एवं विकास विभाग ने पिछले दिनों चयनित युवाओं के लिए सहायता राशि आवंटित करने पर सहमति प्रदान की थी। दरअसल सूबे के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में आर्थिक सहायता देने के लिए 2 अक्टूबर 2016 से स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई। स्वयं सहायता भत्ता योजना में सरकार 20–25 साल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके तलाशने के लिए 1000 रूपए प्रति महीने की दर से आर्थिक मदद देती है।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दो साल के लिए दिया जाता है। विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जुलाई के महीने के लिए 92,561 लाभार्थियों  को इस योजना का लाभ मिलेगा। मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा की हमने 92 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सहायता राशि देने का फैसला लिया है। यह उनको रोजगार तलाश करने में मदद करेगा।

सबसे ज़्यादा स्वयं सहायता भत्ता जिन जिलों के युवाओं ने लिया है उसमे सारण पहले और सिवान दूसरे स्थान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर गोपालगंज है। इन जिलों में क्रमश: 14164, 9585 और 5559 युवाओं को  लाभ मिलेगा। सबसे कम लाभ लेने वाले जिलों में पूर्णिया, कैमूर और शेखपुरा का स्थान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *