विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया सीमा से सटे नेपाल के भद्रपुर से भागकर गलगलिया आये दो नाबालिग बच्चों को बंगाल के इटाहार पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। सूचना पर बच्चों के परिजनों ने इटाहार पहुंचकर सुरक्षित अपने घर नेपाल ले आये। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नाम सौगत काफले एवं प्रयास दाहाल घर में मिली डांट फटकार से क्षुब्ध होकर सोमवार को दिन के करीब दो बजे सीमा पार कर भारतीय सीमा गलगलिया में प्रवेश किये और गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर सिलीगुड़ी से राधिका पुर के लिए जा रही ट्रेन में दोनों सवार हो गए।

इधर सारी रात बच्चों के घर नही पहुंचने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। बच्चों के परिजनों द्वारा सुबह गलगलिया पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से खोज-बिन किया गया और चौक चौराहों के दुकान में लगी सीसी कैमरा को चैक करवाया गया मगर कुछ भी पता नही चला। जिसके बाद इसकी सूचना गलगलिया थाना को दी गई। बच्चों का पता लगाने को लेकर सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। शाम को खबर मिली कि दोनों बच्चे इटाहार में चाइल्ड लाइन के हाथ सुरक्षित लग गए है। तब परिजनों ने राहत की सांस ली। इटाहार पुलिस से जानकारी मिली कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इटाहार के सदर चौराहे से सटे इलाके में उक्त दोनों नाबालिगों को संदिग्ध हालत में घूमते देखा।
इसकी सूचना जब उत्तर दिनाजपुर जिला चाइल्ड लाइन को दी गई तो उन्होंने मामले की सूचना इटाहार थाने की पुलिस को दी । जिला चाइल्ड लाइन व इटाहर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दोनों नाबालिगों को कब्जे में लेकर उन्हें थाने ले आयी । बाद में इटाहार थाने की पुलिस ने दोनों बच्चों को उत्तर दिनाजपुर जिला चाइल्ड लाइन को सौंप दिया ।