Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेशनल डाक्टर्स दिवस पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को किया सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को नेशनल डॉक्टर्स दिवस पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीमांचल सहित बंगाल के कई जिला के जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क इलाज, दवा, जांच कराने में योगदान के लिये माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत को गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। डाक्टर इच्छित भारत के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए गायत्री मंत्र चादर, पौधा व अखंड ज्योति पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार केट्रस्टी मिक्की साहा ने कहा कि डॉ. इच्छित जिस तरह से गरीब, लाचार व बेबश लोगों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुफ्त इलाज, दवा, व जांच की सुविधा देते हैं, वह प्रेरणादायक है। उनकी यही उत्कृष्टता की वजह से उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक इंसान के जीवन की शुरुआत से लेकर उसकी सुरक्षा के लिए हर पड़ाव पर एक डॉक्टर उसके साथ होता है। जिस तरह एक सैनिक देश की रक्षा करता है। उसी तरह डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं।

गायत्री परिवार केट्रस्टी मिक्की साहा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। जन्म से लेकर हेल्दी लाइफ स्टाइल को लेकर लोगों को डॉक्टर की जरुरत होती है। गंभीर परिस्थितियों में जीवनदान का भरोसा डाक्टर से होता है। शायद इसलिए डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है। माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने गायत्री परिवार ट्रस्ट को धन्यवाद देते कहा कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो, इसलिये डॉक्टर्स दिन रात अपनी सेवा में लगे रहते हैं। हम डाक्टरों की बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर ट्रस्टी परमानंद यादव, जिला संयोजक सौरभ कुमार, सप्त आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा, प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसून, प्रखंड युवा प्रकोष्ठ ब्रजेश चन्द्र रोशन, शंकर ठाकुर, मनीष कुमार सहित गायत्री परिवार के ट्रस्टी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *