Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 से खुलासा: बिहार में शौचालय की सुविधा देशभर में सबसे कम है। जबकि 99.1% घरों में पेयजल की बेहतर सुविधा।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में शौचालय की सुविधा देशभर में सबसे कम है। यहां 62 फीसदी लोगों के पास ही शौचालय है। उसके बाद झारखंड का स्थान है जहां 70 प्रतिशत तथा उड़ीसा में 71 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय है। बाकी सभी राज्यों में शौचालय की सुविधा बेहतर है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के आंकड़ों से यह खुलासा हआ है। सर्वे के अनुसार 19 प्रतिशत परिवार अभी भी किसी भी शौचालय सुविधा का उपयोग नहीं करते हैं।

जबकि सरकार ने देश को 2019 में खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार खुले में शौच करने वाले परिवारों का प्रतिशत 2015-16 में 39 प्रतिशत से घटकर 2019-21 में 19 प्रतिशत हो गया है। एनएफएचएस-5 के अनुसार बिहार में 47.3 प्रतिशत परिवार बेहतर शौचालय सुविधा का उपयोग करते हैं। सुरक्षित पेयजल पर, रिपोर्ट से पता चला है कि बिहार में 99.1 प्रतिशत घरों में पीने के पानी के बेहतर स्रोत हैं।

707 जिलों में 6.37 लाख घरों में हुआ सैंपल सर्वे
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -5 (एनएफएचएस) 2019 और 2021 के बीच 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के देश के 707 जिलों के लगभग 6.37 लाख सैंपल घरों में आयोजित किया गया था। बिहार में 35834 घरों में यह सर्वे किया गया है। जिसमें 42483 महिलाएं तथा 4897 पुरुष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *