सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रावण वध समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसके अलावा कई और मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रोग्राम शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा, जिसमें राज्य के अलग-अलग जिले के लोग दहन समारोह में पहुंचेंगे। शाम पांच बजे रावण का पुतला दहन होगा। दरअसल, कोरोना के कारण पिछले दो सालों से गांधी मैदान में रावणवध समारोह का आयोजन नहीं हो रहा था।
श्रीराम और लक्ष्मण की झांकी को पटना के अलग-अलग जगहों से निकाली जाएगी और अंत में ये झांकी गांधी मैदान पहुंचेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवान श्रीराम और भ्राता लक्ष्मण की आरती उत्तारेंगे। इसके बाद रावण वध समारोह का आरंभ होगा।