सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पटना जिले के फुलवाड़ी शरीफ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का नाम जितेंद्र पाल है। सूत्रों की माने तो जितेंद्र अपने घर की तरफ वापस लौट रहा था और पहले से मौजूद बदमाशों ने उसपर गोलियों की बरसात कर दी। इसी क्रम में जितेंद्र को दो गोलियां लगी वो जमीन पर गिर पड़ा। जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन भी शुरू कर दी गई है।