सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार के राजधानी पटना जिले के मनेर में एक बड़े नाव हादसे की घटना घटी।15 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही एक नाव गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव में सवार कई लोगों ने तैर कर जान बचा ली जबकि 7 लोग अब भी लापता हैं। लापता की तलाश के लिए प्रशासन की ओर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर अपना काम कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जानवरों का चारा लेकर नाव पर सवार होकर सभी लोग आ रहे थे। चश्मिदों ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला घाट के पास शुक्रवार को सभी लोग गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों का चारा लाने गए थे। वापस लौटने के क्रम में महावीर घाट के कुछ ही दूरी पर नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के इलाके में कोहराम का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी।अनुमंडल पदाधिकारी दल बल सहित घटना स्थल पर पहुंची। उनके साथ एसडीआरएफ की टीम भी आई। टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक सात लापता लोगों का पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग डूब गये हैं। एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में लगी है। बताया जा रहा है कि नाव के पलटते ही नाव पर सवार 14 लोगों में से 7 लोगों ने किसी तरह गंगा नदी से तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लोग गंगा नदी में लापता हो गए।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार 7 लोग अभी तक लापता हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:- झुनझुन साहू पिता भागीरथ साव, अखिलेश राय पिता जोगेश्वर राय, मनीष राय पिता वीरेंद्र राय, पवन कुमार पिता गणेश राय, मेघनाथ राय पिता रविंद्र राय, टुनटुन राय पिता बबन राय एवं सुधीर राय पिता केशव राय।मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लापता लोगों की तलाश जारी है। लोग डूब जाने की बात बता रहे हैं। एसडीआरएफ की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है।