• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगे पोर्न वीडियो, एजेंसी ब्लैकलिस्टेड ऑपरेटर स्टाफ पर प्राथमिक दर्ज।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की जगह अचानक से पोर्न वीडियो को दिखाया जाने लगा।बताया गया कि तीन मिनट तक यह वीडियो चलता रहा।जिस वक्त अश्लील वीडियो टेलीकास्ट हुआ,उस दरम्यान पैसेंजर्स की भारी भीड़ पटना जंक्शन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर थी। जो ट्रेन के इंतजार में बैठे थे,उन्हें यह वीडियो देखकर शर्मसार होना पड़ा।
जंक्शन के टीवी पर दिखाए अश्लील वीडियो के बारे में जानकारी न तो स्टेशन मैनेजर और न ही ड्यूटी पर मौजूद रेलवे के किसी भी अधिकारी को थी।

इस बात की जानकारी प्लेटफॉर्म पर मौजूद पैसेंजर्स ने आरपीएफ और जीआरपी को तत्काल दी। तब जाकर उन्हें मामले की जानकारी हुई। इसके बाद आरपीएफ हरकत में आई। तेजी से उस एजेंसी के लोगों से बात की,जिनके जिम्मे पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने की जिम्मेदारी है। फिर आरपीएफ ने ही अपने कंट्रोल रूम से दानापुर रेल डिवीजन के अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया।


एजेंसी के कंट्रोल रूम में अश्लील वीडियो देख रहे थे कर्मी रेलवे पुलिस फोर्स पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने अपनी जांच के बाद दावा किया कि अश्लील वीडियो सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टेलीकास्ट हुआ है। सुबह 9.56 बजे से 9.59 बजे तक, कुल तीन मिनट टेलीकास्ट हुआ था।एजेंसी के कंट्रोल में छापेमारी की गई तो वहां के कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते पाए गए। एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है।बताया गया दत्ता कम्युनिकेशन नाम की एजेंसी को पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर वीडियो दिखाने का ठेका मिला हुआ है।

दानापुर रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एजेंसी पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है। एजेंसी दत्ता कम्यूनिकेशन, उसके ऑपरेटर और स्टाफ के खिलाफ रेलवे पुलिस फोर्स ने प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *