बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर- दीघा इलाके की नेपालीनगर कालोनी में हाउसिंग बोर्ड की अधिग्रहित जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान सोमवार को भी जारी रहा। प्रशासन ने रविवार की अल सुबह ही इस इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान विरोध होने पर आंसू गैस, रबर बुलेट और लाठी चार्ज के साथ ही लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इलाके में उपद्रव को रोकने के लिए प्रशासन ने रविवार को ही यहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके अनुसार, एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहती है। इसके बावजूद सोमवार की सुबह लोगों ने रणनीति बनाकर इलाके में आने वाली सड़क को बंद कर धरना शुरू कर दिया। पूर्व सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे। हालांकि प्रशासन ने यहां पहुंचते ही लाठी चार्ज करते हुए सभी को खदेड़ दिया।
भीड़ को खदेड़ने के बाद प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई फिर से शुरू कर दी। लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंस करते हुए लोगों से घरों से सामान निकालने की अपील की गई। पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर एक-एक कर नेपालीनगर में आते रहे। दीघा से भाजपा के विधायक संजीव चौरसिया भी लोगों से मिलने राजीवनगर पहुंचे। उन्होंने राजीवनगर के मनसापूरण मंदिर में लोगों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी।
राजीवनगर में प्रशासन की कार्रवाई का विरोध तेज हो गया है। इस इलाके में करीब 1024 एकड़ जमीन पर हाउसिंग बोर्ड अपना दावा करता है। इसके ज्यादातर हिस्से में लोगों ने अपने घर बना लिए हैं। लोगों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। राजीवनगर मुख्य कालोनी में घनी बस्ती बस गई है। जहां प्रशासन अब हाथ नहीं डालता। लेकिन, नेपालीनगर में जहां नए मकान बन रहे हैं। वहां प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार की सुबह इसके विरोध में मुहल्ले की महिलाएं और अन्य लोग धरने पर बैठ गए। पूर्व सांसद और जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव भी यहां लोगों की बात सुनने पहुंचे।
प्रशासन ने सोमवार को दूसरे दिन मकानों को तोड़ने का क्रम जारी रखा। रविवार को प्रशासन का जोर निर्माणाधीन और खाली पड़े मकानों को तोड़ने पर था। जिन घरों में लोग रह रहे हैं। उन्हें खाली करने के लिए मोहलत दी गई थी। अब प्रशासन इन घरों को भी तोड़ने की कार्रवाई कर सकता है। ढेर सारे बुलडोजर लेकर प्रशासन की टीम इलाके में पहुंची है। कई थानों की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स को मिलाकर करीब 500 जवानों को आज भी इलाके में तैनात किया गया है। महिला पुलिस को भी पर्याप्त संख्या में इलाके में उतारा गया है।
प्रशासन के अधिकारी अभी अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं। एक पुलिस अफसर ने बताया कि पप्पू यादव के धरना के कारण तनाव था। वह चले गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाठी चार्ज नहीं किया गया है। लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग हुआ है।
राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर इलाके में प्रशासन 40 एकड़ जमीन को खाली करा रहा है। पहले 20 एकड़ जमीन खाली कराने का इरादा था। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब 40 एकड़ जमीन खाली कराई जा रही है। रविवार को आवास बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला किया था। इस दौरान सिटी एसपी के साथ ही एक महिला सिपाही और एक जवान जख्मी हो गया था। लोगों ने एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर धमाका करने की कोशिश की थी।
पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया था कि रविवार को कार्रवाई में बाधा डालने पर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सदर अंचल के सीओ ने 20 जून को नोटिस जारी की थी। इसेे अमल में लाने के लिए रविवार की सुबह तीन बजे से ही पुलिस की टुकड़ियां इलाके में पहुंचने लगी थीं। करीब 500 जवान और 16 बुलडोजर के साथ करीब 30 अवैध निर्माण को रविवार को तोड़ा गया था।
सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर- दीघा इलाके की नेपालीनगर कालोनी में हाउसिंग बोर्ड की अधिग्रहित जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान सोमवार को भी जारी रहा। प्रशासन ने रविवार की अल सुबह ही इस इलाके में कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान विरोध होने पर आंसू गैस, रबर बुलेट और लाठी चार्ज के साथ ही लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इलाके में उपद्रव को रोकने के लिए प्रशासन ने रविवार को ही यहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इसके अनुसार, एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहती है। इसके बावजूद सोमवार की सुबह लोगों ने रणनीति बनाकर इलाके में आने वाली सड़क को बंद कर धरना शुरू कर दिया। पूर्व सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे। हालांकि प्रशासन ने यहां पहुंचते ही लाठी चार्ज करते हुए सभी को खदेड़ दिया।
भीड़ को खदेड़ने के बाद प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई फिर से शुरू कर दी। लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंस करते हुए लोगों से घरों से सामान निकालने की अपील की गई। पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर एक-एक कर नेपालीनगर में आते रहे। दीघा से भाजपा के विधायक संजीव चौरसिया भी लोगों से मिलने राजीवनगर पहुंचे। उन्होंने राजीवनगर के मनसापूरण मंदिर में लोगों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी।
राजीवनगर में प्रशासन की कार्रवाई का विरोध तेज हो गया है। इस इलाके में करीब 1024 एकड़ जमीन पर हाउसिंग बोर्ड अपना दावा करता है। इसके ज्यादातर हिस्से में लोगों ने अपने घर बना लिए हैं। लोगों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। राजीवनगर मुख्य कालोनी में घनी बस्ती बस गई है। जहां प्रशासन अब हाथ नहीं डालता। लेकिन, नेपालीनगर में जहां नए मकान बन रहे हैं। वहां प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। सोमवार की सुबह इसके विरोध में मुहल्ले की महिलाएं और अन्य लोग धरने पर बैठ गए। पूर्व सांसद और जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव भी यहां लोगों की बात सुनने पहुंचे।
प्रशासन ने सोमवार को दूसरे दिन मकानों को तोड़ने का क्रम जारी रखा। रविवार को प्रशासन का जोर निर्माणाधीन और खाली पड़े मकानों को तोड़ने पर था। जिन घरों में लोग रह रहे हैं। उन्हें खाली करने के लिए मोहलत दी गई थी। अब प्रशासन इन घरों को भी तोड़ने की कार्रवाई कर सकता है। ढेर सारे बुलडोजर लेकर प्रशासन की टीम इलाके में पहुंची है। कई थानों की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स को मिलाकर करीब 500 जवानों को आज भी इलाके में तैनात किया गया है। महिला पुलिस को भी पर्याप्त संख्या में इलाके में उतारा गया है।
प्रशासन के अधिकारी अभी अधिक जानकारी देने से बच रहे हैं। एक पुलिस अफसर ने बताया कि पप्पू यादव के धरना के कारण तनाव था। वह चले गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाठी चार्ज नहीं किया गया है। लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग हुआ है।
राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर इलाके में प्रशासन 40 एकड़ जमीन को खाली करा रहा है। पहले 20 एकड़ जमीन खाली कराने का इरादा था। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अब 40 एकड़ जमीन खाली कराई जा रही है। रविवार को आवास बोर्ड की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के दौरान पुलिस पर लोगों ने हमला किया था। इस दौरान सिटी एसपी के साथ ही एक महिला सिपाही और एक जवान जख्मी हो गया था। लोगों ने एलपीजी सिलेंडर में आग लगाकर धमाका करने की कोशिश की थी।
पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया था कि रविवार को कार्रवाई में बाधा डालने पर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सदर अंचल के सीओ ने 20 जून को नोटिस जारी की थी। इसेे अमल में लाने के लिए रविवार की सुबह तीन बजे से ही पुलिस की टुकड़ियां इलाके में पहुंचने लगी थीं। करीब 500 जवान और 16 बुलडोजर के साथ करीब 30 अवैध निर्माण को रविवार को तोड़ा गया था।
Leave a Reply