• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में बारातियों से भरी गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो निकली, दो अब भी लापता, दो लोग अब भी लापता।


सारस न्यूज टीम, पटना।

फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली घाट पर रविवार की रात नाव से फिसल नदी में गिरी स्कार्पियो को सोमवार की शाम को गोताखोर एवं क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। स्कार्पियो का शीशा टूटा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि उसमें सवार लोग शीशा तोड़ कर स्कार्पियो से बाहर तो निकल गए होंगे, लेकिन पानी की तेज धार में बह गए। लापता दोनों लोगों का अभी पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की चार टीमें नदी में तलाश कर रही है। लापता गौतम कुमार रजक एवं अनिल कुमार राय पोस्टल पार्क, पटना के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों बारात में शामिल होने पटना से राघोपुर जा रहे थे। रविवार की देर रात जेठुली घाट पर नाव से स्कार्पियो गाड़ी के चालक समेत आठ लोग नदी में गिर गए थे। इनमें से छह लोग बाहर निकल गए थे और दो लोग नदी में डूब गए।

सभी लोग पटना के पोस्टल पार्क से राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत के रामपुर भट्टी पर जा रही बरात में शामिल थे। उपेंद्र राय के बेटे शंभू कुमार की शादी सत्येंद्र राय की पुत्री सविता कुमारी से होनी थी। बारात में शामिल कई गाड़ियां नाव से नदी पार कर गई थीं। अंतिम नाव पर चढ़ाई गई स्कार्पियो के चक्के के आगे ओट नहीं लगाया गया था। गाड़ी चढ़ाने के बाद अचानक तेज बारिश होने लगी। भीगने से बचने को कई लोग गाड़ी के अंदर बैठ गए। इसी दौरान नाविक ने नाव का इंजन स्टार्ट कर दिया। इंजन की कंपन से गाड़ी अपनी जगह से हिल गई और सरक कर नदी में गिर गई। नाव पर मौजूद लोगों ने नाविक से लोगों को बचाने के लिए कहा लेकिन वह नाव लेकर भाग निकला।

ज्ञात हो कि फतुहा थाना क्षेत्र के जेठूली गंगा घाट के किनारे रविवार की रात पटना से वैशाली बारात लेकर जा रही स्कॉर्पियो गंगा में पलट गई थीं। गाड़ी को नाव पर लोड किया गया था। एक नाव से दूसरे नाव पर गाड़ी लोड करने के दौरान ये हादसा हुआ था। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोग अभी तक लापता हैं। स्कॉर्पियो पर सवार अन्य छह लोग बाहर आ गए थे। घटना की सूचना पर नदी थाने की पुलिस, फतुहा एसडीपीओ राजेश मांझी मौके पर पहुंच आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

बताते चलें कि राघोपुर दियारा बड़े-बड़े दिग्गजों का विधानसभा क्षेत्र रहा है। राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव यहां से विधायक रह चुके हैं। अभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार राघोपुर दियारा से चुनाव जीते हैं लेकिन यहां के लोग छह महीना पीपा पुल और छह महीना नाव की सवारी करने पर मजबूर है। 2016 से पक्का पुल का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 15 जून को पीपा पुल खोल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *