Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना समेत इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल का रेट, मुंगेर-मधुबनी में घटे दाम।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

पेट्रोल-डीजल के रेट पर हर किसी की नजर होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सीधे आम आदमी के बजट से जुड़ी होती है। पिछले काफी समय से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। हालांकि बिहार के कई शहरों में इसके रेट में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिला है। कीमतों में ये अंतर अलग-अलग शहरों में वैट अलग होने की वजह से होता है। राजधानी पटना, सीतामढ़ी समेत कई शहरों में पेट्रोल के रेट आज बढ़े हैं। वहीं मुंगेर और मधुबनी वो जिले हैं जहां ये कुछ पैसे सस्ता हुआ है।

पटना में करीब 88 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर पर था। जो मंगलवार को बढ़कर 108.12 रुपये/लीटर पहुंच गया है। सीतामढ़ी में सोमवार को पेट्रोल 108.44 था। जो आज 108.56 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंगेर में पेट्रोल का रेट घटा है। यहां एक दिन पहले भाव 109.15 रुपये पर था। जो 108.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मधुबनी में सोमवार को पेट्रोल का भाव 108.63 रुपये प्रति लीटर था। जो आज 20 पैसे सस्ता होकर 108.43 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, राज्य के ज्यादा इलाकों में पेट्रोल-डीजल के रेट में खास अंतर देखने को नहीं मिला है।

राजधानी में डीजल भी 82 पैसे हुआ महंगाराज्य में डीजल के रेट की बात करें राजधानी पटना में भाव 82 पैसे महंगा हुआ है। एक दिन पहले पटना में डीजल 94.04 रुपये/लीटर पर था। जो मंगलवार को 94.86 रुपये पहुंच गया। मुजफ्फरपुर में भी डीजल के रेट बढ़े हैं। यहां सोमवार को भाव 95.20 रुपये था। जो आज बढ़कर 94.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बेगूसराय में रेट बढ़े हैं। यहां 93.74 रुपये कुछ पैसे महंगा होकर डीजल 93.81 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। मुंगेर में जरूर डीजल की कीमतें कम हुई हैं। यहां सोमवार को रेट 95.80 रुपये प्रति लीटर था। जो आज 95.37 रुपये पहुंच गया है।

SMS से ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट
देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एचपीसीएल ,बीपीसीएल और आईओसी रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं। नए दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल की दाम को चेक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल-डीजल की भाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *