सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राज्य के छह नए नगर निगम समेत 79 नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित शहरी निकायों में वार्ड गठन और परिसीमन का काम बुधवार 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। शहरी निकायों में वार्ड गठन से लेकर गजट प्रकाशन तक का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने राज्य के छह नगर निगम, 34 नगर परिषद और 39 नगर पंचायतों में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन और वार्डों के गठन की अनुमति को हरी झंडी दी है। जनसंख्या के आधार पर बेतिया नगर निगम में 46 वार्ड, सीतामढ़ी नगर निगम में 46 वार्ड, सासाराम नगर निगम में 48 वार्ड, मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में 46 वार्ड, समस्तीपुर नगर निगम में 47 और बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में 51 वार्डों का गठन किया जाना है। अब इन वार्डों की चौहद्दी आदि को तय करने का काम किया जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले एक साल में 100 से अधिक नए शहरी निकायों का गठन किया है। इनके वार्ड सीमांकन का काम पूरा होते ही चुनाव की प्रक्रिया आदि का रास्ता साफ हो जाएगा। परिसीमन और वार्ड गठन के लिए जो कार्यक्रम आयोग ने तय किए हैं उसके मुताबिक वार्डो का परिसीमन और गठन 13 अप्रैल से प्रारंभ होकर 27 अप्रैल तक चलेगा। गठित वार्ड का प्रकाशन प्रारूप 28 अप्रैल 2022 को प्रकाशित किया जाएगा। जबकि आपत्तियों की प्राप्ति के लिए आयोग ने 28 अप्रैल से लेकर 11 मई तक की तिथि निर्धारित की है। प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 मई तक जारी रहेगा। जबकि वार्डों की सूची तैयार कर उस पर प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन प्राप्त करने के लिए 21 मई से 27 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है। अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन 30 मई तक कर दिया जाएगा।
इन शहरी निकायों में तय होगा वार्ड का परिसीमन
- 06 नगर निगम : बेतिया, सीतामढ़ी, सासाराम, मोतिहारी, समस्तीपुर, बिहारशरीफ।
- 34 नगर परिषद : पीरो, चकिया, सुल्तानगंज, नवगछिया, कांटी, साहेबगंज, रामनगर, डुमरांव, बक्सर, बरबीघा, शेखपुरा, मसौढ़ी, टिकारी, बोधगया, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, सीवान, गोगरी जमालपुर, खगडिय़ा, बरौली, मीरगंज, बैरगनिया, जनकपुर रोड, तेघड़ा, बरौनी, बलिया, बीहट, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, बारसलीगंज और नवादा।
- 39 नगर पंचायत : बनगांव, गड़हनी, बारूण, देव, पीरपैंती, अकबरनगर, कुदरा, रामगढ़, बायसी, सिंहवाडा, कुर्सेला, बलरामपुर, सिंहेश्वर, बौंसी, मुरौल, बरूराज, सरैया, चेवाड़ा, पालीगंज, पुनपुन, बेनीपट्टी, फुलपरास, खिजरसराय, मशरख, हसनपुरा, बड़हरिया, रोहतास, सिंघिया, सरायरंजन, मुसरीघरारी, रानीगंज, जोकीहाट, पावापुरी, रहुई, अस्थावां, हरनौत, गिरियक, रजौली और हथुआ।