Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पल्स-पोलियो अभियान के साथ- साथ कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लेने वालों की सूची होगी तैयार।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार में रविवार से अगले पांच दिनों तक चलने वाले पल्स-पोलियो अभियान के साथ कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लेने वालों की भी सूची तैयार होगी। इस बावत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पल्स पोलियो का टीका लगाने वाली टीम में शामिल सदस्यों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी आधार पर सभी श्रेणी के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना के टीके का बूस्टर डोज देने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाएगा। पल्स-पोलियो अभियान की टीम के द्वारा पहचान करने के बाद बूस्टर डोज लेने के लिए आग्रह किया जाएगा।

सरकार शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज देने की तैयारी में है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 से 23 जून तक पल्स पोलियो राउंड के दौरान घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की पहचान की जाएगी। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को लगाया गया है। इस दौरान घर-घर के अलावा सभी बस अड्डों के साथ रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, विभिन्न चौराहों और प्रमुख स्थानों के आसपास स्वास्थ्यकर्मी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में हरेक घर तक पहुंचने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा 19 से 23 जून यानी पल्स पोलियो राउंड के दौरान जिलों में हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण से छूटे हुए लोगों की पहचान की जाएगी। इसके बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर उनका टीकाकरण भी कराया जाएगा।

बता दें कि कोरोना के मामले बिहार में बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट में 69 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक पटना के है। राजधानी के 26 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह से राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 283 हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *