• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के बलदियाहाट मुख्य सड़क पर दो बाइक के जोरदार टक्कर में दो की मौत,चार युवक घायल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बलदियाहाट मुख्य सड़क के खजूरबाड़ी मोड़ के समीप एक ही दिशा में जा रही दो बाइक के जोरदार टक्कर से 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे से दो युवकों की मौत पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर अस्तपाल ले जाने के दौरान हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवकों में एक की स्थिति को चिकित्सक ने गंभीर बताया है। जिसका इलाज बंगाल के सिलीगुड़ी के एक निजी अस्तपाल में जारी है। वहीं दूसरे युवक खतरे से बाहर है।

जिसका इलाज बिहार के पूर्णिया में जारी है। घटना गुरुवार देर सन्ध्या 07.30 बजे की बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मृतक कोल्था पंचायत के वार्ड संख्या 9 ग्रहणखुदा गाँव निवासी मनेरूल हक का 18 वर्षीय पुत्र मु. सौदागर अली है। वही दूसरा मृतक इसी गांव के अबुल कलाम का 20 वर्षीय पुत्र मु.अंजर आलम बताया गया है। मृतक दोनों युवक मुंबई के दादर परेल स्थित फूल मार्केट में काम करता था। परिवार वालों के साथ बकरीद पर्व मनाने अपने घर आया हुआ था। लेकिन गुरुवार को बाइक दुर्घटना में दोनों युवकों की असमयिक मौत हो गयी। जिस कारण परिवार सहित पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है। यह घटना उस वक्त घटी जब ग्रहणखुदा गाँव निवासी तीनो युवक क्रमशः मु. जमाल,मु. सौदागर अली,मु. अंजर आलम एक ही अपाचे बाइक पर सवार होकर सामान खरीदने हेतु बंगाल के इस्लामपुर की ओर जा रहा था। वहीं मुकेश ठाकुर 23 छत्तरगाछ से अपनी दुकान बंद कर अपने घर शीतलपुर की ओर जा रहा था।

इसी क्रम में खजूरबाड़ी मोड़ के समीप एक ही दिशा में जा रही दोनों बाइक टकड़ा गई। बाइक से टकराने केउपरांत मृतक की बाइक जाकर एक पेड़ से भी जा टकराई वहीं दूसरी बाइक सड़क किनारे गड्ढे में बाइक की टक्कर की जोरदार आवाज से स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की ठोकर इतनी जबरदस्त थी। कि चारों युवक बुरी तरह से घायल हो चुके थे। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों युवकों को बंगाल के इस्लामपुर अस्तपाल ले गए जहां चिकित्सक ने 2 युवक मो0 सौदागर अली 18 व मो0 अंजर आलम 20 मृत बताया।

वहीं गंभीर रूप से घायल मुकेश ठाकुर की स्थिति को गंभीर देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे घायल मो0 जमाल 20 को भी पूर्णिया रेफर किया गया है। जहां उसकी इलाज चल रही है चिकित्सक ने मो0 जमाल को खतरे से बाहर बताया है। बाइक दुर्घटना में एक ही गाँव के 2 युवकों की मौत से पूरे गाँव मे मातम छा गया है। मृतक युवकों के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के माता-पिता व अन्य महिलाओं स्वजन के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्थानीय मुखिया अब्दुल तव्वाफ जिला पार्षद प्रतिनिधि इनामुल हक ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और सरकार से नियमानुसार मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *