Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा है सर्वांगीण विकास, देश के विकास में व्यापारियों की है अहम भागीदारी:-साध्वी निरंजन ज्योति।

सारस न्यूज,किशनगंज। 

केंद्र सरकार शिक्षा, सेवा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। इसके लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। अन्त्योदय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लोग बखूबी उठा भी रहे है। इससे लोगों के जीवन में बदलाव आने शुरू हो गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। यह बातें मंगलवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किशनगंज प्रवास के दौरान अंतिम दिन एनएच के समीप स्थित दिगंबर जैन भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। वर्तमान समय में यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के खातिर बिगाडऩे की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। जिससे कि समाज में रहने वाले सभी अपनी गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित रख सकें। पिछले तीन दिनों में लोगों से मिलने के क्रम में पता चला कि कई मामलों में प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है। पीड़ित परिवार का थाना में एफआइआर तक दर्ज नहीं किया जाता है। यह अत्यंत ही चिंता का विषय है।

नेपाल में होने वाले वर्षा के पानी से इस जिला में प्रति वर्ष बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। हजारों हेक्टेयर में लगे फसल बर्बाद हो जाते हैं। साथ ही जान-माल का भी नुकसान होने का खतरा बना रहता है। इस दिशा राज्य सरकार को चाहिए कि जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। किशनगंज एक सीमावर्ती जिला है। इस जिला में पीएफआइ की गतिविधि से देश को खतरा है। गौ तस्करी पर रोक लगाने की जरूरत है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला प्रभारी मनोज स‍िंह, गोपाल मोहन स‍िंह, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, उद्योगपति त्रिलोक चंद जैन, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, लखन पंडित, कौशल झा, टीटू बदवाल, हरि किशोर साह, मनीष सिन्हा, फारूक आलम, राकेश गुप्ता, गगनदीप स‍िंह, दीपम सरकार, अशोक गुप्ता और अंकित कौशिक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को किशनगंज शहर के दिगंबर जैन भवन में ही व्यवसायियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि देश के विकास में व्यापारियों की अहम भागीदारी है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियों को किसी भी तरह की समस्या हो तो वह उनसे अपनी समस्या उनके नंबर पर फोन कर बता सकते हैं। हर संभव व्यापारियों की समस्या को प्राथमिकता में लेकर समाधान किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने पीए का नंबर व्यापारियों को सार्वजनिक रूप से दिया और कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो जरूर बताएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में किसान का महत्व है। उसी प्रकार व्यापारियों का भी अपना महत्व है।

इस दौरान व्यापारियों की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को बुके देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, डॉ. राजकरण दफ्तरी, अनिल केजरीवाल, सुरेश जैन, बजरंग लाल पारीक, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारीक, आनंद अग्रवाल, कमल कोठारी, विमल मित्तल, विजय अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, मोहित बैद, अमित दफ्तरी, संतोष जैन, नीरज जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *