Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा में बिहार के 85 छात्र-छात्रा होंगे शामिल। कार्यक्रम में 25 शिक्षक को भी सवाल पूछने का मौका मिलेगा

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में इस बार एक अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए राज्य से 85 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इन बच्चों का चयन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है। इसके अलावा सूबे से 25 शिक्षक और 20 अभिभावक भी सीधे कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इन्हें प्रधानमंत्री से प्रश्न करने का मौका मिलेगा। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा।

कोरोना संक्रमण के कारण 2021 में यह कार्यक्रम नहीं हुआ था, क्योंकि 2021 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, लेकिन इस बार एक बार फिर प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षार्थियों को टिप्स देंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री से सीधे जुडऩे के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों से आवेदन मांगे गये थे।
बिहार से कुल 32 हजार 934 आवेदन गए थे। इनमें 24 हजार 156 बोर्ड परीक्षार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इनमें 85 का चयन हुआ है। वहीं बिहार के निजी और सरकारी स्कूल मिलाकर 6986 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया था। इनमें 25 का चयन किया गया है। वहीं 1792 अभिभावकों में 20 का चयन हुआ है। इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पर फोकस रहेगा।

रीक्षा पर चर्चा के दौरान तरैया के छात्र हर्ष से बात करेंगे पीएम।:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पहली अप्रैल को नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों के छात्रों के साथ क्रॉस सेक्शन बातचीत करेंगे। इसमें बातचीत के लिए सारण जिले के तरैया प्रखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परौना के 11वीं कक्षा के छात्र हर्ष राज का भी चयन हुआ है। वह परौना गांव के सर्वजीत सिंह के पुत्र हैं। वह पहली अप्रैल को प्रधानमंत्री से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के लिए रविवार को एक टीम परौना पहुंची। टीम ने पीएम से पूछे जाने वाले प्रश्नों की शूटिंग की। परीक्षा पर चर्चा- 2022 कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के छात्र भाग लेंगे। इसको लेकर देश के 40 स्कूलों पर लघु फिल्म बनायी जा रही है। कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *