सारस न्यूज, किशनगंज।
जनसुराज पदयात्रा के दौरान शुक्रवार को वैशाली में प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मोदी जी केंद्र की सत्ता में आए थे तो लोगों ने शोर किया था कि मोदी जी आएंगे तो पूरे देश को सुधार देंगे। 2014 में मोदी जी का प्रचार मैं ही कर रहा था। 2012-2013 में बिहार और उत्तर प्रदेश की आधी जनता उनका नाम तक नहीं जानती थी। आज यही जनता मुझसे झगड़ती है, ये कहकर कि मोदी जी के आने से ही देश में कल्याण हुआ है। जो भी मोदी के भक्त यहां मौजूद हैं, उनको बता दे रहे हैं कि मोदी 9 साल से प्रधानमंत्री हैं, आंख बंद करके लगभग सभी ने उनको वोट दिया है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने से बिहार का फायदा हुआ या नहीं, ये छोड़ दीजिए, मोदी के आने से बिहार में फैक्ट्री और रोजगार आया या नहीं, इस बात को भी छोड़ देते हैं। इन 9 सालों में मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक अगर की हो और आप में से कोई इसका प्रमाण मुझे दिखा दें, तो मैं कल से ही मोदी का झंडा लेकर ढोने के लिए तैयार हूं। इन्होंने बिहार के विकास के लिए एक बैठक तक नहीं की है और आप और हम उछल-उछलकर कमल का बटन दबा रहे हैं। अब आप ये बताइए कि आपके और हमारे लड़के मजदूर नहीं बनेंगे तो कौन मजदूर बनेगा? गलती मोदी जी की नहीं बल्कि हमारी और आपकी है। इसलिए खड़े होइए और संकल्प लीजिए की गलत वोट नहीं देंगे। अपने बच्चों के लिए वोट देंगे तभी स्थिति सुधरेगी।