• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया उत्पाद विभाग को मिला 30 हेलमेट व 30 बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट, छापेमारी में पहन कर शराब माफियाओं से लड़ेंगे उत्पाद विभाग के जवान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

हाल ही में कटिहार व पूर्णिया के उत्पाद विभाग की टीम शहर के झील टोला और रानीपतरा के इलाके में संयुक्त छापेमारी की थी। इस छापेमारी में कारोबारियों की भीड़ ने टीम पर हमला बोल दिया था। हमले में कटिहार जिले के एक उत्पाद पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गया था। ईंट और पत्थर के हमले में कई जवान चोटिल हुए थे, जबकि कटिहार के एक जवान का सर फट गया था। शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग की जान जोखिम को देखते हुए अब राज्य सरकार ने नयी रणनीति तैयार की है, सरकार द्वारा उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों और बलों की सुरक्षा के लिए हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट उपलब्ध करायी जा रही है। उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि छापेमारी के दौरान कभी – कभी हमले होते रहते हैं। इसी वजह से विभाग ने 30 हेलमेट और 30 बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट मुहैया कराया है। अब छापेमारी के दौरान हमले होने की संभावना पर पदाधिकारी और पुलिस बल हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट का इस्तेमाल कर पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के जो संवेदनशील इलाका है, वहां छापेमारी के पूर्व ही टीम अपने को हेलमेट और जैकेट पहनकर सुरक्षित कर लेंगे। हेलमेट और जैकेट के इस्तेमाल से छापेमारी टीम के सदस्य अब घायल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कई संवेदनशील जगह है। यहां शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी में कारोबारियों द्वारा लाठी पत्थर से हमला किया जाता है। ऐसे इलाके में अब छापेमारी टीम सुरक्षित होकर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *