Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया के भवानीपुर में पुरे हर्षोल्लास के साथ दो दिवसीय 24 कुंडलीय गायत्री महायज्ञ भक्तिमय माहौल में हुआ संपन्न।

सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।

पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखण्ड के भवनदेवी मंदिर प्रांगण में 24 कुण्डलिय गायत्री महायज्ञ के मौके पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा पूरे भवानीपुर मार्केट में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर कलश यात्रीयो के लिए शर्बत, पानी, महाप्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा में करीब 251 कलश यात्री शामिल होकर गायत्री महायज्ञ का श्रीगणेश किया। यज्ञ में प्रवचन करने हरिद्वार से आचार्य श्री राम तपस्या टोली नायक, रामप्रताप सहाय, शक्ति सिंह गायक, जनक कुमार तबलावादक, महेश तिवारी सहयोगी एवं पूर्णिया गायत्री पीठ से दर्जनो साधु सन्त पधारे हुए हैं। कलश यात्रा के दूसरे दिन यज्ञ के लिए 24 कुंडलियों की व्यवस्था की गई थी।

जिसमें 24 जोड़े विवाहित व कुँवारे बालक एवं बालिकाओं से हवन कराया गया। मधुर-मधुर गीतों व आत्मविभूतित करने वाले मन्त्रो से करीब 3 घण्टे तक पूरे नियम निष्ठा से हवन कार्य को सम्पन्न किया गया।हवन में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन का लाभ उठाया।सुबह-शाम आचार्य के ज्ञानदायी परवचन सुनकर काफी संख्या में श्रद्धालु अपने तनमन को ज्ञानरूपी प्रवचनों से शुद्ध किया

गायत्री परिवार के बिनोद यदुका, शोभकान्त यादव, बिंदेश्वरी विमल, पवन कुमार गुप्ता, पवन कुमार अग्रवाल करोरी भगत, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, जगरनाथ चौधरी, मनोज साह, सुनील साह, राजू चौधरी, शशिकला देवी, उषा देवी, संगीता देवी, किरण देवी, बेबी देवी, मिट्ठू देवी, पूनम देवी, नेहा गुप्ता समेत सैकड़ों सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

गायत्री महायज्ञ प्रखंड मुख्यालय स्थित मां भवन देवी मंदिर गायत्री परिवार भवानीपुर एवं जन सहयोग से 27 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा गायत्री महायज्ञ से पूरा वातावरण भक्ति में बन गया है लोग उनके प्रवचन से आनंदित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *