सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को पुर्णिया जिले में पूर्णिया डाक्टर्स केयर एसोसिएशन का विधिवत गठन किया गया। पूर्णिया डाक्टर्स केयर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों ने सर्व सम्मति से डॉ. पीसी झा को मुख्य संरक्षक एवं डॉ मुकेश कुमार को संयोजक बनाया। संगठन के संयोजक डॉ मुकेश कुमार द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से डॉ. चन्द्र प्रताप को अध्यक्ष एवं डॉ निकहत फातमा को सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। डॉ. एम एम हक और डॉ के एन अहमद सह संयोजक बनाए गए।
शेष कार्यकारिणी समिति का विस्तार बाद में अध्यक्ष व सचिव मिलकर करेंगे। समारोह में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा चिकित्सकों ने शिरकत की। डाक्टर्स केयर एसोसिएशन के औपचारिक गठन के पश्चात मुख्य संरक्षक डॉ. पीसी झा ने कहा कि यह संगठन पूर्णिया में कार्यरत तमाम चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करेगा। अध्यक्ष डॉ चन्द्र प्रताप ने कहा कि मेरे ऊपर जिम्मेदारी बड़ी दी गई है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि संगठन अपने उद्देश्य को प्राप्त करे।
समारोह में शिरकत करने वाले चिकित्सकों में डॉ विभा झा, डॉ आरडी रमण, डॉ वीसी राय, डॉ बीपी सिंह, डॉ रेणुका सिंह, डॉ गुलाम मुस्तफा, डॉ पूनम रमण, डॉ अमरेश कुमार सिंहा, डॉ नूर अख्तर, डॉ नेसात अफरोज, डॉ एमपी यादव, डॉ शाहनवाज रिजवी, डॉ आरती सिंहा, डॉ इमरान खान, डॉ शाहीना तनवीर, डॉ वैभव विकास, तेंजिन गुरमई , डॉ फैज अकरम, डॉ शनील हर्ष, डॉ जीतेन्द्र कुमार आदि मौजुद रहे।