सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
पूर्णिया जिले के के०नगर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर और तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार 2 लोगो की मौत हो गई। घटना बनियापट्टी चौक से आगे रोसका कोस्कागढ़ पोखर के समीप घटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस मार्ग पर बेतहाशा मिट्टी लोड ट्रैक्टर दौड़ते रहती है।
पूर्णिया जिले के के०नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर और तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार 2 लोगो की मौत हो गई। घटना बनियापट्टी चौक से आगे रोसका कोस्कागढ़ पोखर के समीप घटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस मार्ग पर बेतहाशा मिट्टी लोड ट्रैक्टर दौड़ते रहती है। जिससे आय दिन घटना होने की संभावना बनी रहती है।सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर और सामने से तेज रफ्तार बाइक दोनो अचानक सामने आने से अपना नियंत्रण खो दिया।
जिसके बाद बाइक ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर काफी दूर तक बाइक सवार को घसीटते हुए चला गया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई। मृतक की पहचान मो० जावेद पिता मो० जहूर एवं मो० हकीम, पिता स्व० शहादत्त साकिन भोकराहा पंचायत – बिठनोली पूरब, वार्ड सं०-02 एवं 03 के रूप में की गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।