सारस न्यूज़ टीम, पूर्णिया।
लाइन बाजार चौक के समीप डगरूआ थाना क्षेत्र के अलमा गांव निवासी मो मसीहुर आलम के ग्लैमर बाइक की डिक्की से दो लाख पचीस हजार नकदी की चोरी डिक्की का लॉक तोड़कर कर लिया गया। घटना के संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि वह एसबीआई लाइन बाजार के मुख्य शाखा से दोपहर 1:30 बजे के करीब दो लाख पचीस हजार नकदी निकाला था। घर जाने के क्रम में वह लाइन बाजार चौक परसड़क किनारे बाइक को लगा कर सेब खरीदने लगा। जब वह 15 मिनट के बाद वापस आया तो उनके बाइक की डिक्की का लॉक टूटा हुआ था, और उसमें रखे ₹2 लाख 25 हजार नकद, चेक बुक, एटीएम, पासबुक समेत कई अन्य सामान गायब थे। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर लिखित सूचना बैंक में दी गई है। खाते को लॉक करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत केहाट सहायक थानाध्यक्ष को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, और उन्होंने कहा जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगी।