• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए पटना-भागलपुर का भाव।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। तेल कंपनियों ने रविवार (21 अगस्त) को पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी कर दिया है। बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.19 और डीजल 94.91 रुपए प्रति लीटर और पूर्णिया में पेट्रोल 109.74 और डीजल 96.36 रुपए प्रति लीटर है।

SMS से ऐसे पता किया जाता पेट्रोल-डीजल का दाम
देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी रोजाना सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं। नए दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल-डीजल की दाम को चेक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल-डीजल की भाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जानने के लिए आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं। आपके शहर के पेट्रोल पंप का कोड आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद रिप्लाई में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम भेजे जाते हैं। बीपीसीएल के ग्राहक भी अपने मोबाइल से आरएसपी टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के कस्टमर एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके बाद जवाब में दाम की जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *