पोठिया प्रखंड थाना परिसर में शनिवार को सीओ निश्चल प्रेम की अगुवाई में जनता दरबार में पुराने तीन व नए दो मामले का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा किया गया। भूमि विवाद के दो नये मामले आगामी शनिवार को सुनवाई के लिए दायर किये गए हैं। जिन्हें इस बीच अंचल कार्यालय पोठिया से दोनों पक्षों को नोटिस तामिला किया जाएगा और निर्धारित तिथि पर दोनों पक्ष अपना-अपना संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगें। सीआई अरुण पांडेय व एसआई महेश्वर झा सहित फरियादी मौजूद रहें।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पोठिया प्रखंड थाना परिसर में शनिवार को सीओ निश्चल प्रेम की अगुवाई में जनता दरबार में पुराने तीन व नए दो मामले का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा किया गया। भूमि विवाद के दो नये मामले आगामी शनिवार को सुनवाई के लिए दायर किये गए हैं। जिन्हें इस बीच अंचल कार्यालय पोठिया से दोनों पक्षों को नोटिस तामिला किया जाएगा और निर्धारित तिथि पर दोनों पक्ष अपना-अपना संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगें। सीआई अरुण पांडेय व एसआई महेश्वर झा सहित फरियादी मौजूद रहें।
Leave a Reply