• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवम उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोतर बिरनिया में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा प्लस टू रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बिरनिया में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ।जहां प्लस टू रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में प्रशिक्षक के रूप में मौजूद जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड सुशील कुमार गुप्ता एवम उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बीरनिया में प्रशिक्षक के रुप में मौजूद प्रदीप कुमार साह ने प्रशिक्षण अवधि के दौरान बच्चों को शारीरिक, मानसिक एवम नैतिक गुणों से जानकारी देते हुए प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने के लिए अपने आसपास सहित सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई आदि की जानकारी दीये।

प्लस टू रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में शिविर समापन के दौरान केंद्र व्यवस्थापक आनंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं विशेषताओ के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिए। वही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्लस टू रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नोमान यजदानी, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रधानाध्यापक योगेश नाथ झा सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिरनिया की प्रधानाध्यापिका लिपि सिन्हा, प्लस टू रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवम आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज के शिक्षक गन , शिविर सहयोगी सीमा कुमारी, मोहन कुमार एवं प्रशिक्षण में मौजूद छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। जहां प्रशिक्षण के समाप्ति पर जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्कार्फ उपलब्ध कराते हुए बच्चों के उज्जल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *