• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रतिष्ठित रिगल रिसोर्सेस कंपनी ने फुटबॉल टूर्नामेंट में विजयी भातगांव टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

बुधवार को जिला के प्रतिष्ठित मक्का आधारित फैक्ट्री रिगल रिसोर्सेस लिमिटेड, गलगलिया ने खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित कर भातगांव फुटबॉल टीम के सभी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गत 15 नवंबर को ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत में अवस्थित चुरलीहाट खेल मैदान में आयोजित बाबा तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर भातगांव की टीम ने जीत का परचम लहराया था।

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल किशोर पुरिया ने भातगांव टीम के खिलाड़ियों को गर्मजोशी से स्वागत करते हुए प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है। इससे हमारी शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में दो ही पहलु होते है हार या जीत। परन्तु यहा हमें सबसे महत्त्वपूर्ण चीज जो मिलती है वह है अवसर के साथ सीख, जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

इस हेतु सभी खिलाड़ी बिना हार जीत की परवाह किए अपने प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। आगे भी आप इसी तरह अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन रहे। आपकी जीत नए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगा। भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की एवं कहा कि खिलाड़ी खुद अपने मेहनत के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी को खेल के माध्यम से अपने हुनर प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा मंच मिला है।

इसलिए सभी अपने कला का प्रदर्शन करें और अपना नाम जिला, प्रदेश के साथ ही देश विदेश में रोशन करें। उन्होंने कहा कि भातगंव फुटबॉल खेल के क्षेत्र में करीब 25 वर्षों से किशनगंज जिले में सदैव अग्रणी रहा है। फुटबॉल खेल के क्षेत्र में यहां के युवा राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय (नेपाल) स्तर पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे है। 

इस मौके पर कंपनी के जीएम राजेंद्र आचार्या, सीईओ नवनीत बहेती, डायरेक्टर करण किशोरपुरिया, डिप्टी डायरेक्टर रोहन किशोर पुरिया, नपं ठाकुरगंज के पूर्व अध्यक्ष देवकी प्रसाद अग्रवाल, कंपनी के अधिकारी बोसु बाबू, हरिश सिंह, मोहम्मद हेलाल, आदित्य झुनझुनवाला, भूपेंद्र कुमार गौतम, रुपेश मुद्रा, दीपक कुमार, अभिषेक अग्रवाल, राजेश यादव, राहुल भुवानिया, अजय सिंह, श्याम साहू और सुनील यादव आदि सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

वहीं खिलाड़ी के रुप में श्रीराम सोरेन (कप्तान), जयराम मुर्मू, जॉन सोरेन, सियाराम सोरेन, संजय मरांडी, शिव मुर्मू, माइकल टुडू, सोसप सोरेन, सोरेश हांसदा, इशाक टुडू, सोनातम मुर्मू, जददू टूडू, मानवेल टूडू, ऐतवार मरांडी, अंथोनी हेम्ब्रम, ईश्वर मुर्मू को बारी बारी से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *