Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बीडीओ बहादुरगंज को ग्रामीण आवास मंत्री ने किया सम्मानित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

अपने मन और कर्म और वचनों से लोगों में आवंटित प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त कर बहादुरगंज के बीडीओ डाॅ राकेश ने बिहार में किशनगंज जिले का नाम रौशन किया है। जहां राजधानी में आयोजित एक समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री ने किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड को नंबर वन का खिताब प्रदान किया है। यह खिताब तब दिया गया है, जबकि बीडीओ डाॅ राकेश का स्थानांतरण हो चुका है। किन्तु इस प्रखंड से विदा होते होते भी इस प्रखंड को बिहार में नम्बर वन बनाकर एक यादगार छाप छोड़ी है।

बताते चलें कि बीबीओ डाॅ राकेश 05 अगस्त 2020 को इस प्रखंड में अपना योगदान दिये थे। योगदान के बाद हीं इन्होंने बहादुरगंज प्रखंड को विकास के मुद्दों पर हमेशा एक नये पायदान पर विकसित करने का भरपूर प्रयास किया। फलत: सेना से भी आरएस लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के इस पद पर एक के बाद एक प्रखंडों में अपनी सेवाएं देते इस प्रखंड में आये।

जहां पूरे दो वर्षों की सेवा अवधि में बहादुरगंज को हमेशा नंबर वन की श्रेणी में रखते आये। पिछले सप्ताह हुये स्थानांतरण के बाद इस प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड में आने जाने का तांता लगा रहा, जहां ये अपने उद्गार व्यक्त करने से नहीं चूके। जबकि अब इन्होंने राज्य के नंबर वन का खिताब लेकर अपने कार्यों की सटीक प्रमाणिकता सिद्ध कर दी है। गौरतलब है कि अपने दो वर्षों की सेवाकाल में इन्होंने पूरे जिले में अपने मेनेजमेंट पावर का लोहा मनवाया। जहां कई चुनावों में ये बहादुरगंज की चुनावी व्यवस्था, विधि व्यवस्था आदि को चुस्त और सुचारू बनाकर पूरे जिले के पदाधिकारियों का दिल जीत लिया और आज फिर से एक बार इस प्रखंड को शीर्ष ऊंचाईयों पर पहुंचाकर अन्य प्रखंड के लिए निर्मित हो जाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *