Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार के राजाओं वाले अंदाज पर जोरदार हमला, कहा- नीतीश क्या बिहार के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं, बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विभागों का राजा महराजाओं वाले अंदाज में जायजा ले रहे हैं। इस पर पद यात्रा कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार यहां के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं तो आप घबरा रहे हैं। आप लोगों ने ऐसी व्यवस्था बना ली है कि वो मुख्यमंत्री नहीं वहां के राजा हैं कि राजा को छींक आ गई तो पूरी जनता को परेशानी होगी। यहां बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है, हम सब यहां परेशानी में जी रहे हैं। लोगों के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा नहीं है, रोजगार नहीं है, 100 रुपए खाने को नहीं है, आप उसकी चर्चा न कर पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार नाखुश हैं।

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमको तो सिर्फ एक चीज दिख रही है कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता नाखुश नजर आ रही है। नीतीश कुमार खुश नजर आ रहे हैं या नाखुश, इस बात से क्यों परेशान हो रहे हैं? ये आदमी 17-18 सालों से मुख्यमंत्री हैं, इनके पास 42 विधायक हैं। बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना रखा है, उसका आप काम नहीं कर रहे हैं। आप नाखुश नजर आ रहे हैं, खुश नजर आ रहे हैं। बिहार की जनता के लिए कुछ कर लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *