• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, बोले – बिहार के हर गांव से 40 से 50 प्रतिशत युवा रोजगार या शिक्षा के लिए पलायन करने को हैं मजबूर।


सारस न्यूज, किशनगंज।

जन सुराज पदयात्रा के 207वें दिन की शुरुआत वैशाली के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत हरिलोचनपुर सुक्की पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। उसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय पत्रकारों के साथ संवाद किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपने पदयात्रा का अनुभव साझा किया। इस दौरान मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है।

इस समस्या को समझने के लिए आपको बिहार में पदयात्रा करने की जरूरत नहीं हैं। पदयात्रा की वजह से इस समस्या की विकरालता का पता चला है। बिहार के ज़्यादातर गांव में 40 से 50 प्रतिशत युवा गांव में नहीं है गांव में बच्चे, बूढ़े और महिला ही नज़र आते है पलायन कि समस्या को लोग ग़रीबो की समस्या मानते है लेकिन पलायन से जितना प्रभावित ग़रीब समुदाय है उतना ही प्रभावित आर्थिक रूप से समृद्धि समुदाय भी है ग़रीब व्यक्ति तो रोज़गार के लिए बाहर जा रहा है लेकिन आर्थिक रूप से समृद्धि परिवार के बच्चे भी बिहार में सुविधा के अभाव में पढ़ाई और अच्छी नौकरी के लिए बाहर जा रहे है।

बिहार ने परिवार की मूल अवधारणा को लगभग ख़त्म कर दिया है गांव में शायद ही कोई ऐसा परिवार है जहां बच्चे अपने माता पिता के साथ रहते है, बच्चे मजबूरी में घर से बाहर गए है, पढ़ाई के लिए या किसी के उपचार के लिए घर से बाहर गया है परिवार की अवधारणा धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है।

बताते चलें कि जन सुराज पदयात्रा के माध्यम से प्रशांत किशोर 2 अक्तूबर 2022 से लगातार बिहार के गांवों का दौरा कर रहे हैं। उनकी पदयात्रा अब तक लगभग 2500 किमी से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। पश्चिम चंपारण से शुरू हुई पदयात्रा शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण होते हुए वैशाली जिले पहुंची है। वैशाली में पदयात्रा अभी 15 से 20 दिन और चलेगी और इस दौरान अलग-अलग गांवों और प्रखंडों से गुजरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *