• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, कहा – पीएम ने 9 साल में बिहार के विकास पर एक भी मीटिंग की हो तो मोदी का झंडा उठा लूंगा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

चुनावी रणनीतिकार व जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं। इस बार प्रशांत किशोर ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीके ने कहा है कि बिहार को लेकर पीएम मोदी कितने चिंतित हैं, वह इसी से स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने पिछले 9 वर्षों में बिहार के विकास के लिए एक भी बैठक नहीं की।
पीएम मोदी के समर्थकों को खुली चुनौती देते हुए पीके ने कहा कि यदि वे इस संबंध में किसी बैठक की जानकारी दे दें तो मैं आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल दूंगा।
गुरुवार को बयान जारी कर प्रशांत किशोर ने कहा है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी बिहार के लोग पीएम मोदी के पक्ष में बोल रहे हैं। पीके ने कहा कि वर्ष 2014 तक आधे से ज़्यादा बिहार नरेंद्र मोदी को नहीं जानता था। मैंने नरेंद्र मोदी का प्रचार किया था। आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं।
बता दें कि एक दिन पहले प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में आज बीजेपी कुछ नहीं है। सम्राट चौधरी का नाम लिए बिना पीके ने कहा था कि आज बीजेपी की हालत ऐसी है कि पार्टी की कमान बिहार में ऐसे व्यक्ति के पास है, जिनके बाबूजी पहले लालू के मंत्री थे, फिर वो नीतीश के मंत्री हुए, उसके बाद वह मांझी के भी मंत्री हुए। आजकल उनका बेटा बीजेपी का उद्धार करने निकला है। प्रशांत किशोर ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार में जिस दल की हवा उड़ती है, सब नेता उसी में आ जाते हैं। बीजेपी को बिहार में आज जो भी वोट मिलते हैं वो मोदी के चेहरे के नाम पर, हिंदुत्व के नाम पर, राम मंदिर के नाम पर और हिंदू-मुसलमान के नाम पर मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *