सारस न्यूज टीम, बिहार।
छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़ी उन नियोजन इकाइयों में एक दो और चार जुलाई को काउंसिलिंग की जाएगी जहां विभिन्न वजहों से अभी तक काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। काउंसिलिंग के बाद 18 जुलाई से 22 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस बारे में रविवार को काउंसलिंग शिड्यूल जारी किया है। विभागीय अधिसूचना पर गौर करें तो प्रखंड नियोजन इकाइयों के लिए जिला मुख्यालय पर काउंसिलिंग एक जुलाई को की जाएगी। यह काउंसिलिंग वर्ग छह से आठवीं वर्ग के शिक्षक पद के लिए की जाएगी।
दो जुलाई को प्रखंड स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए जिला स्तर पर काउंसिलिंग की जाएगी। यह काउंसलिंग वर्ग एक से पांच तक के रिक्त शिक्षक पदों के लिए की जाएगी। चार जुलाई को प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत स्तरीय नियोजन इकाइयों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। यह काउंसिलिंग कक्षा एक से पांच तक के रिक्त पदों के लिए की जाएगी।
विभागीय अधिसूचना के अनुसार अब तक काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाली नियोजन इकाइयों को काउंसिलिंग के लिए मेधा सूची 18 जून तक एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। इन नियोजन इकाइयों की मेधा सूची पर आपत्ति के निराकरण के बाद 23 जून तक अंतिम मेधा सूची जारी कर देनी होगी। नियोजन इकाइयों के लिए काउंसिलिंग कराने का यह अंतिम मौका दिया गया है। अगर नियोजन इकाइयां काउंसिलिंग नहीं कराती हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही गई है।
शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र 2 से 9 जुलाई के बीच
शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के लिए विशेष काउंसिलिंग का शिड्यूल भी जारी किया गया है। काउंसिलिंग 24 जून को होगी और नियुक्ति पत्र 2 से 9 जुलाई के बीच दिए जाएंगे। यह काउंसिलिंग उन इकाइयों में की जाएगी जहां 12 मई को काउंसिलिंग हो गई थी लेकिन रिक्तियां बची रह गई थीं। वैसी निवेदन इकाइयों में भी काउंसिलिंग की जाएगी जहां योजना समिति गठित होने के बावजूद काउंसिलिंग नहीं हुई थी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 28 मई को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। शिड्यूल के अनुसार 17 जून को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। जिला स्तर पर काउंसिलिंग कर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच और अंतिम मेधा सूची 24 जून को तैयार कर लेनी है। 25 जून को कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची का एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशन किया जाना है।