• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रीपेड मीटर के कारण हो रही गड़बड़ी और लगातार बढ़ रहे बिल की शिकायत को लेकर कांग्रेस नेताओं व स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन आयोजित।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

प्रीपेड मीटर के कारण हो रही गड़बड़ी और लगातार बढ़ कर आ रहे बिल की शिकायत को लेकर कांग्रेस नेताओं व स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन आयोजित किया। सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर की अध्यक्षता में पश्चिम पाली बिजली ऑफिस के समक्ष धरना दिया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी और जनता का समर्थन रहा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि लोगों का पहले जितना बिजली बिल आता था। अभी तीन गुना बिल आ रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं।

कितने तो ऐसे लोग हैं। जिनके पास एंड्राइड मोबाइल भी नहीं है। जिस कारण रिचार्ज करने में भी परेशानी होती है। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की बिजली कट जाती है और फिर जोड़ने के नाम पर रुपया काट लिया जाता है। जबकि ये सभी प्रक्रिया ऑटोमेटिक है तो इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। धरना समाप्त होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के नाम एक मेमोरेंडम किशनगंज एडीएम को दिया गया। ।

इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, किशनगंज युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद आजाद साहिल, अबसार , इमाम अली चिंटू, मोहम्मद मुस्तकीम, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमशीर अहमद, अमजद, शंभू यादव , सफी अहमद, , अमन रेज़ा, मो मुस्तुफा, विक्की ठाकुर, आसिफ रेज़ा, सहिदा बेगम, मो गुड्डू, मो आफताब, बिंदु देवी,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *