Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल-बिहार के जाति प्रमाण पत्र, दो से अधिक संतान व कम उम्र के लोगों का नामांकन रद, आज से नाम वापसी।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए दाखिल किए गए नामांकन की स्क्रूटनी बुधवार को समाप्त हो गई। मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाली रेशमी राय का नामांकन रद कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रेशमी राय का मायका बंगाल है। उनके द्वारा नामांकन के समय दाखिल पर्चे के साथ दिए गए जाति प्रमाण पत्र में पति का नाम है। जबकि पिता के जाति से ही संतान की जाति तय होती है।

सीओ के जांच प्रतिवेदन के बाद रेशमी राय का नामांकन रद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेशमी राय बंगाल के प्रधान से निर्गत जाति प्रमाण पत्र दिखा रही थी। जबकि निर्वाचन आयोग का गाइडलाइन है कि जाति प्रमाण पत्र बिहार का होना चाहिए। इसे आधार मानते हुए उनका नामांकन रद कर दिया गया। इसके साथ-साथ दो वार्ड पार्षद प्रत्याशी का भी नामांकन रद किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी नगर परिषद ने कहा कि वार्ड संख्या 34 से पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करने वाली मुन्नी देवी का नामांकन रद किया गया। इनको चार संतान है। इनमें से दो संतान का जन्म वर्ष 2008 के बाद हुआ है। इस आधार पर वह चुनाव नहीं लड़ सकती।

वार्ड 19 से पार्षद प्रत्याशी चांद तारा खातून का नामांकन रद कर दिया गया है। इनकी उम्र 19 वर्ष तीन महीना है। जबकि 21 वर्ष से कम उम्र का कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता। एसडीएम ने कहा कि आज से 24 तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। 25 को शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। समय बीतने के साथ रोचक होता जा रहा चुनाव समय बीतने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया चरम पर पहुंचने लगी है। रोचक हो रहे चुनाव में मतदाता सोच विचार कर उम्मीदवारों को परख रहे हैं।

10 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई जो 19 सितंबर तक चली। 20 और 21 सितंबर को स्क्रूटनी थी जो बुधवार को पूरी हो गई। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक है। नाम वापसी के बाद कैंडिडेट की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिन्ह का आवंटन 25 सितंबर को होगा। 10 अक्टूबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 12 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी एवं चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। मुख्य पार्षद के अब 19 प्रत्याशीनप किशनगंज के चेयरमेन पद के लिए अब 21 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

इनमें संतोष कुमार रजक, विजय कुमार, सुनीता देवी, सोहनलाल दास, छोटेलाल ऋषि, इन्दु कुमारी, सुरज कुमार, इन्द्रदेव पासवान, दिपचन्द रविदास, सुदामा पासवान, वीरु कुमार बसाक, सुलेन्द्र पासवान, हीरा पासवान, राजेश पासवान, आजाद रजक, दिलीप पासवान, ज्योतिष लाल चौपाल, भूपेन्द्र कुमार, रुपमनी कुमारी शामिल है। वाइस चेयरमैन के पांच प्रत्याशीवाइस चेयरमेन पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें निखत परवीन, रत्ना देवी, शबाना प्रवीण, हसीना प्रवीण व गीता देवी शामिल है।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद आरक्षितनगर परिषद किशनगंज में अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति एवं उपाध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। ठाकुरगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद अनारक्षित अन्य एवं उपाध्यक्ष पद अनारक्षित महिला के लिए सुरक्षित है। बहादुरगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग अन्य एवं उपाध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *