सारस न्यूज, वेब डेस्क।
देश के पूर्वोत्तर के राज्यों समेत अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले बरौनी जंक्शन पर दो से आठ दिसम्बर तक प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के कारण 34 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जबकि 25 ट्रेनों का परिचालन दूसरे रुट से किया जाएगा तथा पांच ट्रेन पुनर्निधारित एवं पांच ट्रेन नियंत्रित कर चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस तीन से आठ दिसम्बर, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चार से नौ दिसम्बर, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर, 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस पांच से सात दिसम्बर, 15713 एवं 15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर, 13227 एवं 13228 सहरसा-राजेन्द्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल चार से आठ दिसम्बर, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल पांच से नौ दिसम्बर तक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल पांच एवं छह दिसम्बर, 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल छह एवं सात दिसम्बर, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस पांच से आठ दिसम्बर, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस छह से नौ दिसम्बर, 15527 एवं 15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर, 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस पांच से सात दिसम्बर, 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर, 12567 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस छह से आठ दिसम्बर तक रद्द रहेगी।
05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल, 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल, 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल, 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल, 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल, 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल एवं 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल छह से आठ दिसम्बर तक, 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल छह से नौ दिसम्बर, 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल पांच से आठ दिसम्बर, 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल छह से नौ दिसम्बर, 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल पांच से सात दिसम्बर, 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल सात से नौ दिसम्बर, 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल पांच से सात दिसम्बर तथा 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल सात से नौ दिसम्बर तक रद्द रहेगी।