सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड में कन्हैयाबाड़ी प्रवास के बाद शनिवार को जैन साध्वियों का दल पहुंचा। यहां दल का भव्य स्वागत किया गया हैं। आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री संगीत श्री, साध्वी श्री शांतिप्रभा, साध्वी श्री कमलप्रभा एवं साध्वी श्री मोदिता श्री द्वारा चौदह वर्ष पूर्व राजस्थान से पद यात्रा प्रारंभ कर दक्षिणी भारत होकर, बंगाल एवं असम का यात्रा करते हुए चार माह पूर्व किशनगंज पहुंची थी। किशनगंज में इन साध्वियों का चातुर्मास हुआ। इसके संपन्न होने के बाद पुनः पावन प्रवास यात्रा प्रारंभ कर किशनगंज तेरापंथ भवन से निकलकर कन्हैयाबाड़ी होते हुए शनिवार को बहादुरगंज पहुंची।
शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या श्री संगीत श्री के नेतृत्व में निकाली गई इस पावन यात्रा के द्वारा शांति, अहिंसा, नैतिकता, त्याग, संयम, प्रेम एवं करुणा आदि का संदेश दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि साध्वी श्री संगीत श्री जी का एक दिवसीय प्रवास बहादुरगंज में अरुण संचेती के थाना रोड स्थित आवास पर आयोजित किया। जिसमें बहादुरगंज एवं अन्य स्थानों से अनुयायी पहुंचकर साध्वी जी के द्वारा दिए जानेवाले प्रवचन का लाभ उठाएंगे।