Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बायसी प्रखंड में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का किया गया पुनर्गठन।

सारस न्यूज़ टीम, बायसी।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई एवं जिला इकाई के आह्वान पर शनिवार को बायसी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय बायसी के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बायसी के पुनर्गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ के पुनर्गठन पर्यवेक्षक के रूप में प्रमोद कुमार एवं सरवर आलम उपस्थित हुए। प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संघ के कार्यों और महत्वों की चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि अपने हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए और शोषण से बचने के लिए संघ की मजबूती आवश्यक है।

बैठक में सर्व सम्मति से नैयर आलम मालोपड़ा, मालिक कुमेल अशरफ, सैयद शमशाद आलम, प्रकाश प्रभात को राज्य प्रतिनिधि, आसिफ रजा, रीना सिन्हा, रामसागर भगत, अलाउद्दीन, मो0 हाशिम को उपाध्यक्ष, खतीब रजा, पुष्प कुमार, जफर आलम, रूदल राय, जाहिद हुसैन को संयुक्त सचिव, गुफरान अहमद को मीडिया प्रभारी, तुफैल अहमद, शकील अहमद, अबरार आलम, शरीफ आलम, राकेश रजक, मनोज कुमार, शरीफ आलम, वसी अहमद, पवन, चंदन आनंद, अमित कुमार, सुनील सौरभ, नीतू रानी, संयुक्ता कुमारी, खिलकत बेगम, रीना कुमारी रूबी कुमारी को जिला प्रतिनिधि चुना गया।

शिक्षकों ने आम सहमति पूर्व से पदेन महताब आलम को अध्यक्ष, तरुण यादव को सचिव, तफसीरुल हसन को कार्यालय सचिव, जाकिर हुसैन को कोषाध्यक्ष के पद पर फिर से चुना।

संघ की मजबूती को बढ़ाते हुए बायसी प्रखंड के सभी सत्रह पंचायत और एक नगर पंचायत के लिए तीन-तीन पंचायत प्रतिनिधियों का चयन किया जो पंचायत स्तर पर संघ की मजबूती के लिए काम करेंगे।

इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय पदाधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। अगर ज्ञापन के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो जोरदार आंदोलन, धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के नव चयनित प्रतिनिधियों ने नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर का भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण, पंद्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि का अंतर वेतन भुगतान, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रवरण वेतन में प्रोन्नति इत्यादि मत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रखंड से जिला स्तर तक पदाधिकारियों को अवगत कराने एवं आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करने का निश्चय किया।

बैठक में उपस्थित शिक्षकों में अब्दुल कादिर, चंद्रकांत ठाकुर, नरेश राय, मंजूर अंसारी, कैसर रजा, इनायत अली, लुत्फुर रहमान, धीरज ठाकुर, सादिक अख्तर इत्यादि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *