सारस न्यूज़, पटना।
बिहार में ठंड का कहर जारी है। पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। वहीं अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है। बिहार के सभी इलाकों में कोहरे का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सुबह के समय निचली सतह पर हवा की गति कम होने और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक अधिक होने से अब कोहरे का काफी अधिक जगहों पर असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है, वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे। साल के अंत तक न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आएगी और कोहरे का असर भी अधिक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड का प्रभाव बढ़ने जा रहा है ऐसे में बच्चे और बूढ़े विशेष सावधानी बरतें और गर्म कपड़े का भरपूर उपयोग करें कान को ढक कर रखें।
बिहार के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान_
अगले 48 घंटों तक तापमान गिरने का अलर्ट
1 से 3 डिग्री तक तापमान में होगी गिरावट
अगले 72 घंटों में पारा चढ़ने की भी संभावना
3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक होगी बढ़ोतरी