सारस न्यूज, किशनगंज।
बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष पद पर डॉ चक्रपाणी का किशनगंज मिल्लिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण मे भव्य स्वागत किया गया। जहाँ कॉलेज के डायरेक्टर सह राजद प्रदेश महासचिव दानिश इक़बाल कि अध्यक्षता मे आयोजित एक दिवसीय अभिनंदन समारोह कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर डॉ चक्रपाणि का अभिनंदन किया गया। वहीँ मौके पर डॉ चक्रपाणि ने बाल श्रम से होने वाले नुकसान एवं सरकार के द्वारा बनाये गए बच्चों के अधिकारों कि जानकारी मौके पर बच्चों के बिच साझा किये।

उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले से बाल मजदूरी को खत्म कर उन्हें शिक्षा से जोड़ना ही उनका प्रमुख कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फरहान अख्तर, जिला अध्यक्ष सन्नी कुमार, राजद वरिष्ठ नेता उस्मान गनी, देवेन यादव के साथ ही साथ सैकड़ों कि तादाद मे राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।