सारस न्यूज, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार के किराना के थोक विक्रेता पवन सिंघानिया के कर्मी से रविवार को क्षेत्र से तकादा कर लौटने के क्रम में रास्ते में डेढ लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। बिशनपुर के किराना व्यापारी पवन सिंघानिया के कर्मी मिट्ठू व आलाबो अंधासुर क्षेत्र से साप्ताहिक तकादा कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी रविवार की संध्या लगभग 05 बजे अंधासुर शीतलनगर चौक के बीच में सुरंग के समीप गिट्टी प्लांट के पास पीछे से आ रहे अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए डेढ़ लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अपराधियों ने किराना व्यापारी के कर्मियों से 1.5 लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। वही कर्मियों को किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई। छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी टंगी गांव के तरफ वाले रास्ते की ओर भाग निकले। वही घटना की जानकारी मिलते ही कोचाधामन पुलिस भी मौके पर पहुंच पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
वही कोचाधामन थानाध्यक्ष मो. आरिज अहकाम ने बताया कि पीड़ित से छिनतई की घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए पुलिस के द्वारा जांच व तफ्तीश शुरू कर दी गई है।