Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 में शामिल हुईं 170 से ज्यादा कंपनियां

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 में देशभर से 170 कंपनियों ने की शिरकत की। इनमें 30 बड़ी कंपनियां शामिल रहीं। इंवेस्टर्ट मीट में अडानी, लूलू ग्रुप, आईटीसी समेत कई बड़ी कंपनियों ने बिहार में बड़े निवेश का ऐलान भी किया।

नई दिल्ली में गुरुवार को हुए कार्यक्रम में अडानी, लूलू ग्रुप, आईटीसी, एचयूएल, कोका कोला, अमेजन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग, अमूल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पतंजलि, ऊषा मार्टिन, होंडा, एल एंड टी, अरविंद मिल्स, टाटा ब्लूस्कोप, केईआई इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, अंबुजा समेत देश की कई बड़ी और नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बिहार इंवेस्टर्स मीट में शामिल हुए अडानी एंटरप्राइजेज के निदेशक और एमडी प्रणव अडानी ने कहा कि ये वाकई काबिलेतारीफ है कि बिहार तेजी से इंवेस्टेमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है और अडानी ग्रुप की तरफ से बहुत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाओं को देखने के लिए बिहार जाएगा।

दुबई से दिल्ली पहुंचे लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और एमडी एम ए युसूफ अली ने बिहार इंस्वेस्टर्स मीट में जुटे उद्योग जगत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार पूर्वोत्तर भारत का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनने के लिए अऩुकूल माहौल बनाने में सफल रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार में लूलू ग्रुप फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश करेगा साथ ही एक शॉपिंग मॉल भी बनाएगा। आईटीसी के चेयरमैन और एमडी संजीव पुरी ने भी बिहार में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया। संजीव पुरी ने कहा कि आईटीसी बिहार में 100 साल से मौजूद है और बिहार से आईटीसी का गहरा रिश्ता है। आने वाले दिनों में ये रिश्ता और मजबूत होगा।

बिहार इंवेस्टर्स मीट का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन समेत बिहार के विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव व बिहार के वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्दार्थ, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक और बिहार सरकार के अऩ्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 में जुटे देशभर के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अब पूरी तरह बदल गया है। 2005 से लेकर 2022 तक का सफर बिहार के लिए बड़े बदलाव का सफर रहा है। 2004 में बिहार का बजट जो सिर्फ 25 हजार करोड़ का था, आज वो बढ़कर 2 लाख 37 हजार करोड़ का हो गया है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में बिहार इंवेस्टर्स मीट 2022 का आयोजन एक शुरुआत है, हम आने वाले दिनों में, मुंबई, सूरत और देश के अन्य शहरों के साथ पटना में भी इंवेस्टर्स मीट करेंगे और बिहार को उद्योग क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *