बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए इस बार मतदान की नौबत नहीं आने वाली है। एमएलसी की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी को मिलाकर कुल 7 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है। ऐसे में सातों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। अगर एक भी उम्मीदवार अतिरिक्त होता तो एमएलसी चुनाव के लिए मतदान की जरुरत पड़ती। गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। अब शुक्रवार को इनकी छंटनी हो रही है। सोमवार तक स्थिति पूरी साफ हो जाएगी।
बिहार विधान परिषद में 7 सदस्य अगले महीने रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह भरने के पहले निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने चुनाव की घोषणा की थी। आरजेडी के तीन उम्मीदवार मोहम्मद कारी, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय ने सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वहीं बीजेपी उम्मीदवार हरि सहनी और अनिल शर्मा ने गुरुवार को जेडीयू प्रत्याशी अफाक अहमद और रविंद्र सिंह के साथ मिलकर पर्चा भरा।
कांग्रेस ने पहले एक उम्मीदवार उतारने की बात कही थी। मगर किसी अन्य दल का साथ नहीं मिलने पर कांग्रेस से किसी ने एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा नहीं भरा। यानी कि अब सात सीटों के लिए अब ये सात उम्मीदवार ही बचे हैं। ऐसे में सोमवार को इनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी जाएगी। रिटर्निंग अफसर सोमवार शाम तक इन्हें प्रमाण पत्र भी जारी कर देंगे।
सारस न्यूज टीम, पटना।
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए इस बार मतदान की नौबत नहीं आने वाली है। एमएलसी की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी को मिलाकर कुल 7 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया है। ऐसे में सातों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। अगर एक भी उम्मीदवार अतिरिक्त होता तो एमएलसी चुनाव के लिए मतदान की जरुरत पड़ती। गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। अब शुक्रवार को इनकी छंटनी हो रही है। सोमवार तक स्थिति पूरी साफ हो जाएगी।
बिहार विधान परिषद में 7 सदस्य अगले महीने रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह भरने के पहले निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने चुनाव की घोषणा की थी। आरजेडी के तीन उम्मीदवार मोहम्मद कारी, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय ने सोमवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वहीं बीजेपी उम्मीदवार हरि सहनी और अनिल शर्मा ने गुरुवार को जेडीयू प्रत्याशी अफाक अहमद और रविंद्र सिंह के साथ मिलकर पर्चा भरा।
कांग्रेस ने पहले एक उम्मीदवार उतारने की बात कही थी। मगर किसी अन्य दल का साथ नहीं मिलने पर कांग्रेस से किसी ने एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा नहीं भरा। यानी कि अब सात सीटों के लिए अब ये सात उम्मीदवार ही बचे हैं। ऐसे में सोमवार को इनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी जाएगी। रिटर्निंग अफसर सोमवार शाम तक इन्हें प्रमाण पत्र भी जारी कर देंगे।
Leave a Reply