सारस न्यूज, वेब डेस्क।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता तथा विधान पार्षद नीरज कुमार ने सोमवार को बीजेपी नेताओं के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। नीरज कुमार ने कहा कि देश के राज्यों सहित नेशनल क्राइम ब्यूरो, स्टेट क्राइम ब्यूरो के आंकड़े के आधार पर हमारी तुलना करते लेकिन पाकिस्तान से तुलना कर इन्होंने बिहार का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी नेता बिहार की तुलना पाकिस्तान से करते हैं। क्राइम ब्यूरो के आंकड़े से हमारी तुलना करते तो हमें कोई चिंता नहीं होती, लेकिन उन्होंने हमारे देश के दुश्मन से तुलना कर दी। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि गिरिराज सिंह, डॉ. संजय जायसवाल और हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आपराधिक घटनाओं की राजनीतिक आलोचना के क्रम में यह कहा कि बिहार की हालत पाकिस्तान से बदतर है।
पाकिस्तान की कानून-व्यवस्था भारत से अच्छी
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था, प्रेस स्वतंत्रता, वर्ल्ड हैप्पीनेस, ग्लोबल हंगर तथा ग्लोबल कंपीटिटिवनेस इंडेक्स में भारत की स्थिति पाकिस्तान से बदतर है। जेडीयू प्रवक्ता ने इनके आंकड़े भी जारी किये तथा भाजपा को इन आंकड़ों को गलत साबित करने की चुनौती भी दी है।