सारस न्यूज टीम, बिहार/पटना।
देश में सोने-चांदी की कीमत में आज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बिहार की राजधानी पटना में भी आज सोना-चांदी खरीदना कल के मुकाबले थोड़ा महंगा हो गया है यानी पटना में आज सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखी जा रही है। बता दें कि पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर 150 रुपये बढ़ गए हैं जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर आज 150 रुपये का इजाफा हुआ हैं। वहीं 1 किलोग्राम चांदी पर भी आज 300 रुपये बढ़ गए हैं। अगर पटना के लोग आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले लेटेस्ट रेट्स यहां चेक कर लें।
पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 17 सितंबर 2022
- पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 598 रुपये
- पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36 हजार 784 रुपये
- पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 45 हजार 980 रुपये
- पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 59 हजार 800 रुपये
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 17 सितंबर 2022
- पटना में 1 ग्राम सोने का रेट – 5 हजार 16 रुपये
- पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 40 हजार 128 रुपये
- पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार 160 रुपये
- पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 1 हजार 600 रुपये
पटना में आज चांदी कितनी हुई महंगी
पटना में चांदी के रेट भी आज बढ़ हो गए हैं। आज 1 किलोग्राम चांदी पर पूरे 300 रुपये का इजाफा हुआ हैं। जिसके बाद 1 किलोग्राम चांदी का आज का भाव 56 हजार 700 रुपये हो गया है। वहीं कल पटना में 1 किलो चांदी 56 हजार 400रुपये की कीमत पर बेची जा रही थी।