सारस न्यूज टीम, पटना।
पटना राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। दानापुर डीआरएम ऑफिस में रविवार सुबह 9 बजे एक्यूआई सर्वाधिक 272 दर्ज किया गया हैं। इसके बाद छपरा (267) और बेगूसराय (255) सबसे प्रदूषित शहर हैं। अगले 48 घंटे के भीतर कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर पानी गिरता है तो हवा में प्रदूषण का स्तर घट सकता है।