सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार के कई जिलों में मौसम के बदलते मिजाज के साथ एयर क्वालिटी का स्तर भी गिर रहा है। पटना समेत सुबह के कई शहरों में एक्यू खराब जोन में है। शुक्रवार की सुबह धुंध और हल्के कोहरे के साथ वायु गुणवत्ता प्रभावित रही। सूबे के सभी शहरों में सीवान में एयर क्वालिटी का हाल सबसे बदतर रहा। पटना में एक्यू 200 के पार खराब स्थिति में है।
शुक्रवार की सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार बिहार के प्रमुख शहरों में में बने मॉनिटरिंग सेंटर पर दर्ज किया गया एक्यू सूची में दर्ज है। सीवान और बेगूसराय में शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक्यू 300 के पार दर्ज किया गया। पटना में दानापुर डीआरएम ऑफिस पर एक्यू 275 दर्ज किया गया। मौसम के बदलते मिजाज के साथ एयर क्वालिटी का स्तर गिर रहा है। त्यौहारों के बाद पॉल्यूशन के बढ़ने के आसार भी जताए जा रहे हैं।