• Fri. Jan 9th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के कई पुलिस अधीक्षक ट्रेनिंग के लिए जा रहे राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।

बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए जा रहें हैं राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद यह सभी अधिकारी 23 अगस्त से लेकर 1 अक्टूबर 2021 तक 42वां इंडक्शन कोर्स में शामिल होंगे। ट्रेंनिंग में जाने वाले अधिकारियों के स्थान पर 8 जगहों पर प्रतिस्थानी की व्यवस्था आंतरिक व्यवस्था के तहत कार्य करने को कहा गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जो अधिकारी ट्रेनिंग में जा रहे हैं उनमें राजेश कुमार, हरी मोहन शुक्ला, शीला इरानी, पंकज कुमार, अशोक कुमार प्रसाद, संजय भारती बीना कुमारी, सैफउर रहमान, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, ये सभी नव प्रोन्नत आईपीएस अफसर हैं। राज्यपाल के परिसहाय बलिराम कुमार चौधरी के ट्रेनिंग के दौरान सुनील कुमार पुलिस महा निरीक्षक के सहायक अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। तो वहीं पुलिस अधीक्षक संजय भारती शिवहर के ट्रेनिंग के दौरान सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय प्रभार में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *