सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के तराई क्षेत्र में भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल में पांच की तीव्रता बतायी जा रही है। बिहार में भूकंप के झटके करीब 2 बजकर 52-53 मिनट पर महसूस किये गये हैं।
साथ ही नेपाल से सटे हुए बिहार के जिला सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण समेत कई जिलों में महसूस किये गये थे। बिहार में भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि लोगों को इसका महसूस भी नहीं हुआ।