• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के किशनगंज में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सातवीं वर्ग के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में कश्मीर को लेकर पूछा गया सवाल बना विवादित, राज्य सरकार पर भड़की भाजपा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार के किशनगंज जिले में कक्षा 7 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पेपर पर बवाल हो गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ली गई परीक्षा में कश्मीर को अलग देश बताकर सवाल पूछा गया। बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर भड़क गई। मामला तूल पकड़ने लगा है और इसमें आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। सोमवार को हुई परीक्षा में एक ऐसा प्रश्न पूछा, जिसपर छात्र और उनके अभिभावक भी चौंक उठे। मामले में बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए बिहार शिक्षा विभाग पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाए कि ये सब सीमांचल में ही क्यों हो रहा है। बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानती हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने इसे लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरे सीमांचल क्षेत्र में हिंदी स्कूलों में शुक्रवार को बंदी करना और अब सातवीं कक्षा का यह प्रश्नपत्र, जो पूछता है कि नेपाल, चाइना, इंग्लैंड, हिंदुस्तान और कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं?
डॉ. जायसवाल ने मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि प्रश्न ही बताता है कि बिहार सरकार के सरकारी पदाधिकारी और बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानती है। इसका सबूत सातवीं कक्षा का बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का प्रश्न पत्र है जो बच्चों के दिमाग में यह डालने का काम कर रहा है कि जिस प्रकार चीन, इंग्लैंड, भारत, नेपाल एक देश हैं वैसे ही कश्मीर भी एक राष्ट्र है।
बताते चलें कि जिला में सोमवार को सातवीं कक्षा के छात्रों का अंग्रेजी का परीक्षा था। इसके प्रश्नपत्र में कश्मीर में रहने वाले को क्या कहते हैं सवाल पूछे जाने के बाद हालांकि कई छात्र-छात्राओं ने कश्मीरी उत्तर देकर चले आए। वहीं घर पहुंचने पर जब उसके अभिभावकों ने प्रश्नपत्र देखा तो मामला प्रकाश में आया कि आखिर शिक्षा विभाग ने किस आधार पर ऐसा प्रश्न पत्र सेट किया है। मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने इसे बेतुका बात कहते हुए कह रहे है कि बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह प्रश्न पत्र जिला स्तर पर ही सेट किया गया था जो छात्रों से पूछा गया है।
इस संबंध में किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि यह शिक्षा विभाग की बड़ी चूक है, जो भी इसके जिम्मेदार होंगे उन्हें सजा मिलेगी। इसकी जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *