बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से आम लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। वहीं किसान टकटकी लगाकर आसमान की ओर देख रहे हैं। इन सब के बीच मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून 19 जुलाई से सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। ऐसे में एक सप्ताह बाद बिहार के अधिकतर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी इस दिन से होगी झमाझम बारिश।


















Leave a Reply