सारस न्यूज टीम, बिहार।
बिहार के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता व स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ वो छात्र छात्राएं उठा सकते हैं। जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत करीब 200 से अधिक कॉलेज और 80 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं। जिसमें विद्यार्थी अपने इच्छानुसार एडमिशन ले कर कोर्स पूरा कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन।
बिहार के स्थायी निवासी ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 वीं पास छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 12 वीं कक्षा के छात्र भी इस योजना के आवेदन करने के पात्र होंगे। कॉलेज में नामांकन कराने या फिर फाइनल ईयर के छात्र भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।